नेहरु और
पटेल को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है-  एक देश के प्रथम प्रधान मंत्री थे तो दूसरे देश के
प्रथम गृह मंत्री थे... और इन दोनों ने अपनी अपनी योग्यता सिद्ध की थी.  पर अभी जो हल्ला हो रहा है वह सियासती ज्यादा है-  चल रहे चुनाव या आने वाले चुनाव को
देखते हुए लोग देश की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.  यदि इसके पीछे गुजरात वाली भावना
काम कर रही है तो यह देखा जाना चाहिए कि वल्लभ भाई पटेल सारे देश के नेता थे न कि
केवल गुजरात के.  यह वही गुजरात है जिसने दुनिया के
सबसे बड़े महापुरुष महात्मा गाँधी को पैदा किया और यह भी ध्यान देने की बात है कि
इसी महात्मा गाँधी ने देश के पहले प्रधान मंत्री के लिए नेहरु को चुना था जबकि
पटेल उनके भी बहुत करीब थे. लेकिन महात्मा गाँधी क्षेत्रियता जातियता साम्प्रदायिकता जैसी चीज़ से बहुत उपर थे.  वे न केवल सारे देश के थे बल्कि
पूरे विश्व के थे.  आज सारी दुनिया में ग्लोबल सोच को
बल मिल रहा है.  
-    विनोद साव 
